प्रिटी जिंटा से कृष्णा की वाइफ तक, इन सेलेब्स ने विदेशी को बनाया लाइफ पार्टनर

मुंबई। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का 18 साल पुराना रिश्ता तलाक के साथ ही खत्म हो चुका है। हालांकि अब खबरें आ रही हैं अरबाज अपनी रोमानियन गर्लफ्रेंड एलेक्जेंड्रा कैमेलिया से शादी कर सकते हैं। कुछ दिनों पहले दोनों की एक फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। वैसे, अगर अरबाज एलेक्जेंड्रा से शादी करते हैं तो ऐसा करने वाले वो कोई पहले एक्टर नहीं होंगे। इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेसेस विदेशी पार्टनर चुन चुके हैं। इन सेलेब्स ने भी विदेशियों को बनाया लाइफ पार्टनर…   बॉलीवुड में वेटरन एक्टर शशि कपूर और कबीर बेदी के अलावा प्रिटी जिंटा, सेलिना जेटली, रीना राय, कश्मीरा शाह, सुचित्रा पिल्लई और किम शर्मा जैसे सेलेब्स ने फॉरेनर को अपना जीवनसाथी बनाया। इस पैकेज में हम बता रहे हैं  इन्हीं बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में।   प्रिटी जिंटा-जीन गुडइनफ प्रिटी जिंटा ने अमेरिकन सिटीजन जीन गुडइनफ से 29 फरवरी, 2016 को शादी की। यह शादी लॉस एंजिलस में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी। जीन लॉस एंजिलस में रहते हैं और फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं।    कश्मीरा…

bhaskar