प्रिंस हैरी की अपील, शादी का तोहफा देने की जगह परोपकारी संस्था को दें दान
|लंदन
ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर मेगन मर्केल ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों से अपील की है कि वे परंपरागत रूप से तोहफा देने की जगह मुंबई के मैना महिला फाउंडेशन सहित सात परोपकारी संस्थाओं को दान दें।
ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर मेगन मर्केल ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों से अपील की है कि वे परंपरागत रूप से तोहफा देने की जगह मुंबई के मैना महिला फाउंडेशन सहित सात परोपकारी संस्थाओं को दान दें।
मैना महिला फाउंडेशन मुंबई की झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं की मदद करता है। यह संगठन मुख्य रूप से मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के क्षेत्र में काम करता है। केंसिंग्टन पैलेस के ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा गया है , ‘प्रिंस हैरी और मेगन सगाई के बाद से मिल रही हार्दिक शुभकामनाओं को लेकर बहुत आभारी हैं और शादी पर तोहफा देने की इच्छा रखने वालों को चैरिटी को दान देने पर विचार का आग्रह करते हैं।’
मर्केल ने वर्ष 2017 में अपनी भारत यात्रा के दौरान मैना महिला फाउंडेशन की संस्थापक सुहानी जलोटा से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों ने मुंबई की गरीब महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के मुद्दे पर चर्चा की थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें