प्रिंसिपल जून में जाएंगे कैंब्रिज
|[email protected] नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने गवर्नमेंट स्कूलों के एजुकेशन सिस्टम को बदलने के लिए पिछले सवा साल में बड़े कदम उठाए हैं। स्कूल के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बदला जा रहा है, साथ ही क्लासरूम टीचिंग को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने टीचर ट्रेनिंग पर खास फोकस किया है। देश-विदेश में टीचर्स की ट्रेनिंग के लिए प्लान बनाया गया है। अप्रैल में टीचर्स के दो ग्रुप को आईआईएम लखनऊ भेजा गया था, वहीं अब प्रिंसिपल्स व वाइस प्रिंसिपल्स के एक बैच को यूके की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। जून के तीसरे हफ्ते में 28 प्रिंसिपल्स व वाइस प्रिंसिपल्स का ग्रुप कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जा रहा है। वहां पर वे टीचर्स लीडरशिप इंप्रूवमेंट प्रोग्राम अटेंड करेंगे। साथ ही इंग्लैंड में गवर्नमेंट स्कूलों के मैनेजमेंट की स्टडी करेंगे। डिप्टी सीएम व एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने टीचर्स की ट्रेनिंग को लेकर एजुकेशन डिपार्टमेंट को निर्देश जारी किए थे और उसके बाद टीचर्स के देश-विदेश में ट्रेनिंग का प्लान बनाया गया। डिप्टी सीएम की एडवाइजर आतिशी मर्लेना ने बताया कि दिल्ली सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत 54 मॉडल स्कूलों का सिलेक्शन किया था। उन स्कूलों में क्वॉलिटी एजुकेशन के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट किए गए। उन्होंने बताया कि इन्हीं स्कूलों में से प्रिंसिपल्स व वाइस प्रिंसिपल्स का सिलेक्शन किया गया है, जो कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जाएंगे। आतिशी के मुताबिक इंग्लैंड, कनाडा समेत कुछ देश ऐसे हैं, जहां पर गवर्नमेंट स्कूल सिस्टम बहुत बेहतर हैं और उन देशों में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 5 पर्सेंट से भी कम है। वहां पर गवर्नमेंट स्कूलों में ही बेस्ट एजुकेशन मिल रही है। जो प्रिंसिपल्स कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जा रहे हैं., वे वहां के स्कूलों में भी जाएंगे और वहां के सिस्टम को समझेंगे। स्कूल लीडरशिप प्रोग्राम में भाग लेने वाले टीचर्स के लिए यह बड़ा मौका है और उनके अनुभव से दिल्ली के गवर्नमेंट स्कूलों में भी बड़े बदलाव हो सकेंगे। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में स्पेशल ट्रेनिंग सेशन होंगे। जून में 28 से 30 टीचर्स का ग्रुप यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग के लिए जाएगा और उसके बाद जुलाई में भी एक ग्रुप जाएगा। उसके बाद 100 टीचर्स के ग्रुप को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी भेजे जाने की योजना है। वहीं आईआईएम लखनऊ में भी टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। अभी दो ग्रुप गए हैं और तीसरा ग्रुप जल्द ही आईआईएम जाएगा। दिल्ली सरकार ने गवर्नमेंट स्कूल के टीचर्स को वर्ल्ड क्लास इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग के लिए भेजने का फैसला किया है और इसके काफी बेहतर रिजल्ट भी देखने को मिल रही हैं। आईआईएम में ट्रेनिंग के बाद प्रिंसिपल्स ने अपने अनुभव बताते हुए कहा था कि लीडरशिप क्वॉलिटी, स्कूल में टीम बिल्डिंग, पॉजिटिव चेंज के बारे में बताया गया है, उससे हमारी सोच में काफी बदलाव आया है। दिल्ली सरकार ने टीचर्स और प्रिंसिपल्स की नैशनल-इंटरनैशनल ट्रेनिंग का जो फैसला लिया है, उसका फायदा दिल्ली के एजुकेशन सिस्टम को होगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।