प्रलय से बचने के लिए बनाया बंकर, देखते रह जाएंगे अंदर का नजारा
|इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका के फेमस इंजीनियर और सॉफ्टवेयर डवलपर लैरी हैल ने कंसास सिटी में आलीशन बंकर बनाया है। यह बंकर सीक्रेट और हाईटेक फैसिलिटी से लैस है। बंकर इस तरह डिजाइन किया गया है कि इस पर न्यूक्लियर बम का भी असर नहीं होगा। हॉफ फ्लोर की कीमत ही तकरीबन 10 करोड़ रुपए… – बंकर के अंदर हाईटेक सुख-सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा गया है। – इसमें सिनेमा, स्पा, जिम और स्वीमिंग पूल से लेकर शूटिंग एरिया की भी सुविधा है। – इसकी हॉफ फ्लोर की कीमत 1.2 मिलियन पाउंड (तकरीबन 10 करोड़ रुपए) है। – बंकर में अंडर ग्राउंड्स फ्लैट बने हैं, जिसमें मिसाइल लॉन्च की भी सुविधा दी गई है। – इसके अलावा यहां टेबल टेनिस, टेबल फुटबाल और अन्य खेलों का मजा भी ले सकते हैं। – इतना ही नहीं, बंकर में मेडिकल फैसिलिटी से लेकर कुत्तों के लिए डॉग पार्क भी मौजूद है। -इस बारे में लैरी का कहना है कि यह बंकर न्यूक्लियर वॉर से सुरक्षित करने के लिहाज से तैयार किया गया है। आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज…