प्रत्यक्ष अमेरिकी निवेश के मामले में भारत ने चीन को पछाड़ा

मुंबई

भले ही उभरते बाजार कहे जाने वाले देशों में से भारत में निवेश की दर में कुछ कमी आई हो, लेकिन एक मामले में भारत ने चीन को पछाड़ दिया है। अमेरिका से होने वाले डायरेक्ट निवेश के मामले में भारत ने चीन पर बढ़त बना ली है। अमेरिकी निवेशकों की ओर से चीन से ज्यादा निवेश भारत में किया जा रहा है। यूएस ट्रेजरी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अमेरिकी विदेशी इक्विटी होल्डिग्स का भारत ने 1.8 पर्सेंट हिस्सा हासिल किया, जबकि चीन को 1.6 पर्सेंट हिस्सेदारी मिली।

अमेरिकी निवेशकों की ओर से दिसंबर 2015 में भारत में 12 अरब डॉलर का डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट किया गया, जबकि सितंबर 2013 में यह आंकड़ा 7 अरब डॉलर था। इसी दौरान चीन में प्रत्यक्ष अमेरिकी निवेश का आंकड़ा गिरकर 12.8 अरब डॉलर से घटकर 11.1 अरब डॉलर पर जा पहुंचा। हालांकि उभरते बाजारों में भारत में निवेश का आंकड़ा 2015 में कमजोर हुआ है।

दूसरी तरफ औसत अमेरिकी निवेशकों की ओर उभरते बाजारों में निवेश का आंकड़ा भी दिसंबर, 2009 के 18 पर्सेंट के मुकाबले 2015 में 12 पर्सेंट तक आ पहुंचा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business