प्रतापगढ़: बीएसएनएल ऑफिस में लगी आग, मोबाइल और इंटरनेट नेटवर्क ठप
|प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिले के भारत संचार निगम लिमिटेड के मुख्य ऑफिस में शनिवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दो घंटे तक इसे बुझाने के लिए दमकलकर्मी मशक्कत करते रहे। आग लगने से बीएसएनल मोबाइल यूजर्स को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
प्रतापगढ़ जिले के भारत संचार निगम लिमिटेड के मुख्य ऑफिस में शनिवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दो घंटे तक इसे बुझाने के लिए दमकलकर्मी मशक्कत करते रहे। आग लगने से बीएसएनल मोबाइल यूजर्स को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएनएल ऑफिस के स्विच रूम के निचले फ्लोर और दूसरी बिल्डिंग को जोड़ने वाले तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग लगने से करोड़ों रुपये के तार और अन्य उपकरण जल जाने की भी आशंका जताई जा रही है।
काफी देर तक आग ना बुझ पाने के कारण इलाके में तेजी से जहरीला धुआं फैल रहा गया। इसके अलावा जिले के ढेरों बीएसएनल यूजर्स के मोबाइल और टेलिफोन भी ठप हो गए। इंटरनेट सेवा भी एकदम से ध्वस्त हो गई है। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी तो मौजूद थी लेकिन मौके पर घंटों तक कोई भी आला अधिकारी नजर नहीं आया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर