पोल्ट्री मामले में US से हारा भारत

वॉशिंगटन

विश्व व्यापार संगठन में भारत को अमेरिका के खिलाफ एक मामले में हार मिली है। डब्ल्यूटीओ ने गुरुवार को कहा कि भारत द्वारा अमेरिका के पोल्ट्री मीट, अंडों व सूअरों के आयात पर लगाया गया प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक नहीं है।

भारत को यह आदेश लागू करने के लिए 12 से 18 महीने का समय मिलेगा। उसके बाद अमेरिका द्वारा भारत को पोल्ट्री उत्पादों का एक्सपोर्ट शुरू किया जा सकता है। इस फैसले के खिलाफ भारत की अपील पर सुनवाई के बाद अपीलीय निकाय ने कहा, ‘भारत की दलील के उलट समिति ने उचित तरीके से काम किया है।’

अपीलीय निकाय ने समिति के उस रिजल्ट को सही ठहराया, जिनमें कहा गया है कि भारत के एआई पर उपाय अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के मुताबिक नहीं हैं। निकाय ने समिति के इस रिजल्ट को भी सही पाया कि भारत के एआई उपाय वैश्विक नियमों का उल्लंघन हैं। यह प्रतिबंध सिर्फ एक देश तक सीमित है, एआई जोखिम वाले सभी देशों से आयात पर नहीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times