पैकेजिंग उद्योग 2020 तक 35 अरब डालर पर पहुंच जायेगा: अधिकारी
|वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव इंदरजीत सिंह ने कल यहां एशिया पैकेजिंग कांग्रेस 2016 को संबोधित करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण उद्योग की वृद्धि तथा भारत की निर्यात क्षमता को देखते हुए सरकार पैकेजिंग उद्योग के लिए मानक तय करने को एक विशेषग्य समिति का गठन कर रही है। इससे यह उद्योग प्रतिस्पर्धी वैश्विक बाजार से मुकाबला कर सकेगा।
समिति में उद्योग के सदस्य और निर्यातक शामिल रहेंगे। ये सदस्य साथ बैठकर पैकेजिंग गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे। इससे भारत को पैकेजिंग उत्पादांे के लिए अंतरराष्ट्रीय मानदंडांे को अपनाने मंे मदद मिलेगी। इससे निर्यात को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
सिंह ने सम्मेलन में शामिल प्रतिनिधियांे को संबोधित करते हुए कहा कि पैकेजिंग मानदंड शेष दुनिया के समान होने चाहिए और जिससे हम उन देशांे से मुकाबला कर
सकें।
सम्मेलन में श्रीलंका, बांग्लादेश, सिंगापुर, तुर्की, जापान और थाइलैंड के प्रतिनिधि शामिल हुए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business