पेरिस में एफएटीएफ की बैठक 25 फरवरी तक चलेगी, पाकिस्तान के ग्रे-लिस्ट में बने रहने के आसार
|फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) का वर्चुअल सम्मेलन पेरिस में शुरू हो गया जो 25 फरवरी तक चलेगा। संभावना है कि पाकिस्तान अभी जून तक इसकी ग्रे-लिस्ट में बना रहेगा। एफएटीएफ के 40 प्रस्तावों में से पाकिस्तान का दो प्रस्तावों के अनुपाल में सुधार दर्शाया गया है।