पेरिस के ऑरली एयरपोर्ट पर सिक्युरिटी गार्ड ने एक संदिग्ध को गोली मारी
|इंटरनेशनल डेस्क. पेरिस के ऑरली एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने एक संदिग्ध को मार गिराया। इसके बाद पूरे एयरपोर्ट खाली करवा लिया गया। एयरपोर्ट सिक्युरिटी के मुताबिक, एयरपोर्ट पर मौजूद एक व्यक्ति सुरक्षागार्ड से उसकी बंदूक छीनने की कोशिश कर रहा था। इसके चलते उसे वहीं वहीं ढेर कर दिया गया। एयरपोर्ट को आर्मी ने घेर लिया है और पैसेंजर्स को एयरपोर्ट में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। एयरपोर्ट की जांच की जा रही है। गोली चलने की आवाज से एयरपोर्ट पर मच गई अफरातफरी… – घटना पेरिस के दूसरा सबसे बड़े एयरपोर्ट ऑरली के साउथ टर्मिनल पर हुई। – सिक्युरिटी गार्ड द्वारा संदिग्ध पर गोली चलाने के बाद अफरा-तफरी मच गई। – हालांकि, सिक्युरिटी गार्ड्स ने जल्द ही हालात पर कंट्रोल कर लिया था। – बम डिस्पोजल स्क्वॉड की एक टीम पूरे एयरपोर्ट की जांच कर रही है। – सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आसपास के इलाकों में भी सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। – बता दें कि हाल ही में पेरिस के एक म्यूजियम में भी सिक्युरिटी गार्ड पर हमला करने वाले एक व्यक्ति को मार गिराया…