पेट्रोल 2.25 रुपये और डीजल 42 पैसे सस्ता
|शुक्रवार को पेट्रोल 2.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 42 पैसे प्रति लीटर सस्ता कर दिया गया। दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के मद्देनजर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कटौती का यह फैसला जुलाई में दूसरी बार लिया गया है। यह कटौती शुक्रवार आधी रात से लागू होगी।
देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑइल ने बताया कि दिल्ली में पेट्रोल अब 64.76 रुपये की जगह 62.51 रुपया प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इसी तरह राजधानी दिल्ली में डीजल 54.70 रुपये के बजाय 54.28 रुपये प्रति लीटर की रेट से मिलेगा।
जुलाई के महीने में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में दूसरी बार कटौती की गई है। 1 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 89 पैसे की कमी की गई थी और डीजल की कीमतें 49 पैसा प्रति लीटर घटाया गया था।
इस महीने डीजल या पेट्रोल की कीमतों में की गई कटौती को छोड़ दें तो 1 मई से चार दफे कीमतें बढ़ाई जा चुकी थीं। पेट्रोल कीमतों में चार बार इजाफा करके इसे 4.52 रुपये बढ़ाया गया तो डीजल में 7.72 रुपये की बढ़ोतरी की गई।
Petrol price cut by Rs 2.25 a litre, diesel by Rs 0.42 a litre.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 15, 2016
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business