पेइचिंग में हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास
|दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह 18 जून से शुरू होकर 26 जून को समाप्त होगा। चीन के नौ शहर, शंघाई स्थित भारतीय महावाणिज्यदूतावास के साथ आधिकारिक तौर पर यह सप्ताह मनाएंगे। पेइचिंग के चाओयांग पार्क में 600 से भी ज्यादा लोगों के समूह को संबोधित करते हुए मिशन के उपप्रमुख बी. बाला भास्कर ने कहा कि आज की दुनिया में योग प्रासंगिक है, जहां तेजी से होते शहरीकरण ने लोगों को तनावग्रस्त कर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘इस तनाव से लड़ने के लिए कई लोग योग का सहारा ले रहे हैं और चीन में भारतीय योग विशेषज्ञों के साथ समन्वय स्थापित करने की काफी इच्छा है।’ उन्होंने यह भी कहा कि पेइचिंग इस दिशा में काफी प्रयास कर रहा है। योग अभ्यास में शामिल होने वालों में मशहूर चीनी चित्रकार गोंग जियाक्सिन भी थे।
पांच भारतीय योग प्रशिक्षकों ने सामूहिक योग का नेतृत्व किया। अभ्यास सत्र के दौरान बांसुरी वादन भी किया गया। भारतीय वाणिज्यदूतावास के अधिकारियों और उनके परिवारों ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।