पूर्व विकेटकीपर बोले ये विस्फोटक खिलाड़ी लेगा हार्दिक पांड्या की जगह, साउथ अफ्रीका दौरे पर भेजें
|सबी करीम ने कहा रितुराज और वेंकटेश को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलने चाहिए। भारतीय टीम के लिए रितु ओपनिंग के मजबूत विकल्प है तो वहीं हार्दिक जैसे विस्फोटक आलराउंडर की तलाश वेंकटेश पर खत्म होती नजर आ रही है।