पूर्वी चीन में तूफान ‘गोनी’ को लेकर अलर्ट जारी
|फुझोऊ। पूर्वी चीन के फुजियान प्रांत में शुक्रवार तूफान 'गोनी' को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। फुजियान मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान छह किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम से होते हुए उत्तर में ताइवान के पूर्वी समुद्र की ओर बढ़ रहा है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, तूफान का केंद्र सुबह 5.00 बजे फुजियान के तटीय शहर शियानमेन से 780 किमी दक्षिण-पूर्व में था। तूफान 'गोनी' के चलते ताइवान स्ट्रेट और दियाओयू आइलैंड में तेज आंधी आने का आशंका है। वहीं, फुजियान फ्लड कंट्रोल अथॉरिटीज तूफान के पहुंचने से पहले जहाजों को समुद्र से बाहर निकालने की तैयारी कर रहे हैं।