पूर्वा बारवे ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता
|मुंबई
शटलर पूर्वा बारवे और वरुण कपूर ने लि निंग-इस्राइल ओपन 2017 में अपनी उम्र के ग्रुप वर्ग में खिताब जीत कर भारत को दोहरी खुशी दी। टूर्नमेंट इस्राइल में रिशोन लीजियन के स्पोर्ट्स हॉल में आयोजित किया गया था।
शटलर पूर्वा बारवे और वरुण कपूर ने लि निंग-इस्राइल ओपन 2017 में अपनी उम्र के ग्रुप वर्ग में खिताब जीत कर भारत को दोहरी खुशी दी। टूर्नमेंट इस्राइल में रिशोन लीजियन के स्पोर्ट्स हॉल में आयोजित किया गया था।
मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार पुणे की निखिल कानिटकर बैडमिंटन अकादमी के दोनों खिलाडियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती दी और एक तरफा फाइनल मुकाबले जीते। अंडर-19 महिला एकल में विश्व रैंकिंग में 70वें स्थान पर काबिज और चौथी वरीय पूर्वा ने दुनिया की 61वीं और तीसरी वरीय रूस की लेला मिनाद्जे को 18 मिनट में 21-6, 21-4 से मात दी।
यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका पहला जूनियर खिताब है अंडर-15 लड़कों के वर्ग में शीर्ष वरीय वरुण ने फाइनल में इंग्लैंड के टोबी डिलिंघम को 21-10, 21-2 से हराकर अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2016 में साइप्रस अंतरराष्ट्रीय ओपन में अंडर-15 ट्रोफी जीती थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।