पूर्ण राज्य का विरोध बीजेपी का सबसे बड़ा यू-टर्न : आप

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों को पूर्ण राज्य के फायदे मिले। पार्टी लीडर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिलाने की विरोध करना बीजेपी के राजनीतिक इतिहास का सबसे बड़ा यूटर्न है।

आप के दिल्ली स्टेट कन्वीनर दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जिस तरह से दिल्ली के फुल स्टेटहुड के खिलाफ बयान दिया है, उससे यह साबित हो जाता है कि बीजेपी अपने ही वायदे से यूटर्न ले रही है। दिल्ली की जनता यह जानना चाहती है कि आखिर बीजेपी दिल्ली की जनता के वोट का अपमान क्यों कर रही है? बाकी राज्यों की जनता के मतों से दिल्ली की जनता के मतों का महत्व कम क्यों है?

पांडे ने कहा कि दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्ज़ा इसीलिए भी ज़रूरी है, क्योंकि यहां के प्रशासन में जटिलताएं इतनी ज्यादा हैं कि उत्तरदायित्व को लेकर हमेशा जनता के बीच में भ्रम की स्थिति बनी रहती है। मिसाल के तौर पर डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी तो पता चलता है कि बीजेपी शासित एमसीडी ने अपनी ज़िम्मेदारियों से किनारा करते हुए सारा ठीकरा दिल्ली सरकार के सिर फोड़ दिया। आप ने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को यह साफ करना चाहिए कि मनोज तिवारी के बयान को उनकी मौन सहमति है या फिर वो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिलाने में दिल्ली की केजरीवाल सरकार का समर्थन करेंगे?

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi