पूजा बेदी ने विरोध के बाद दी पिता को चौथी शादी की शुभकामनाएं
|पूजा ने अपने पिता की चौथी शादी के विरोध के बाद अब नया ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपने पिता को शादी की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि पूजा ने अपने पहले ट्वीट में अपनी सौतेली मां परवीन दूसांज को चुडैल तक कह दिया था।