पुलिस वालों को ‘ठुल्ला’ कहने पर अरविंद केजरीवाल को मिला समन

नई दिल्ली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 10 महीने पुराने मामले में दिल्ली कोर्ट ने एक समन मिला है। एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में केजरीवाल ने पुलिसकर्मियों के लिए ‘ठुल्ला’ शब्द का प्रयोग किया था जिसकी सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा हुई थी।

केजरीवाल की इस टिप्पणी के बाद पिछले साल जुलाई में दायर की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए अब दिल्ली कोर्ट ने केजरीवाल को 14 जुलाई को हाज़िर होने के लिए कहा है। गौरतलब है कि इस टिप्पणी को लेकर पुलिसकर्मियों द्वारा दिल्ली के दो अलग अलग पुलिस थानों में शिकायतें दर्ज की गई थीं। इसके अलावा सीएम पर एक मानहानि का केस भी दर्ज हुआ था।

अपनी टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने माफी मांगते हुए कहा था कि उन्होंने इस शब्द का प्रयोग ईमानदार कर्मियों के लिए नहीं किया था। उन्होंने सफाई देते हुए यह भी कहा था, ‘लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि पुलिसवालों ने उन्हें परेशान किया तो मुझे पीड़ा होती है। ऐसे पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मैंने इस तरह के पुलिस वालों के लिए उस शब्द (ठुल्ला) का इस्तेमाल किया।’

इस मामले में 19 जुलाई 2015 को केजरीवाल के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता सिपाही हरविंदर ने केस दर्ज कराते हुए कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल का सम्मान करता है, लेकिन उनसे इस तरह के शब्दों की उम्मीद नहीं की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi