‘पुलिसवालों’ ने उतरवा ली जूलरी

प्रमुख संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल के पास 74 साल की एक बुजुर्ग महिला के गहने बदमाशों ने उतरवा लिए। बदमाशों ने खुद को दिल्ली पुलिस का बताया था। यह वारदात मंगलवार को हुई थी। बदमाशों ने महिला को अपना फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया। इसके बाद उन्हें कागज में गहने रखने के दौरान बदल दिए। घर पहुंचने पर महिला को ठगी का पता चला और उन्होंने अपने डॉबेटे को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मामले की शिकायत सेक्टर-20 पुलिस से की गई। सेक्टर-27 के रहने वाले डॉ. हेमंत गंभीर ने बताया कि उनकी मां सुनीता गंभीर मंगलवार सुबह 9:30 बजे साइकिल रिक्शा से पोस्टऑफिस जा रहीं थी। डीएम कैंप ऑफिस के पास कैलाश अस्पताल के सेक्टर-26 के गेट के सामने तीन बदमाशों ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर उनका रिक्शा रुकवा लिया। उन्होंने महिला को फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर कहा कि वे लोग जूलरी लूट की एक घटना की जांच कर रहे हैं। बदमाशों ने उन्हें हिदायत दी कि वह इस तरह से गहने पहनकर चलेंगी, तो उनके साथ भी लूट हो जाएगी। डॉ. हेमंत ने बताया कि इसके बाद बदमाशों ने उनकी मां से तुरंत अपने गहने उतारने को कहा। इसके बाद जैसे ही वह अपने गहने उतारकर पर्स में रखने लगी, बदमाशों ने उन्हें एक कागज देकर गहने उसमें रखने को कहा। बदमाशों ने खुद ही गहने कागज में रखकर उन्हें दे दिए। इसी दौरान बदमाशों ने कागज बदल दिया। करीब दो घंटे बाद जब वह पोस्टऑफिस से लौटकर घर आईं, तो उन्होंने कागज चेक किया। कागज में उन्हें नकली गहने रखे हुए मिले। तब उन्हें समझ में आया कि पुलिस वाला बताकर उनके साथ ठगी की गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार