पुराने नोट निकालने, बदलने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें
|500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद बैंकों और एटीएम पर भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार सुबह से ही एटीएम, बैंकों पर लंबी लाइनें हैं। नियमों की सही जानकारी न होने के कारण लोगों को पैसे निकालने में दिक्कत की भी खबरें सामने आ रही हैं। आइए हम आपको बताते हैं बैक, एटीएम से पैसे निकालने के नियम…
अगर आपको पुराने नोट बदलने हों तो…
कितनी रकम :
4000 रुपये तककब तकः 31 दिसंबर तक
कहां: किसी भी बैंक या डाक घर में
ID प्रूफः आधार, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, पैन (नोटः ID प्रूफ की फोटोकॉपी साथ लेकर जरूर ले जाएं)
क्या करना होगाः बैंक में डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा
अगर आपको पुराने नोट जमा करने हों तो…
31 मार्च तक प्रूफ के साथ कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं
30 दिसंबर तक कहां जमा होंगेः सभी बैंकों, डाक घर में
क्या है जरूरीः वैध बैंक खाता या डाक घर बचत खाता
(31 दिसंबर से 31 मार्च तक)
कहां: RBI के कार्यालयों में
क्या चाहिएः ID प्रूफ, पैन, डिक्लेरेशन फॉर्म
बैंक अकाउंट न हो तोः रिश्तेदार, दोस्त का खाता चलेगा। लेकिन लिखित सहमति के साथ आईडी प्रूफ जरूरी है।
पैसे निकालने के नियम
कहां निकाल सकते हैं: बैंक काउंटर, डाक घर
क्या है लिमिट: 10 हजार रुपये रोजाना।
वीकली लिमिट: 24 नवंबर, 2016 तक 20 हजार
क्या चाहिएः चेक या निकासी पर्ची
ATM से निकासी के नियम
लिमिटः 18 नवंबर तक 2000 रोजाना
19 नवंबर के बादः 4000 रोजाना
खबर पढ़ेंः आईडी प्रूफ देते समय जरूर बरतें यह सावधानी
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business