‘पुतिन हमारी मदद करो…’, इजरायल ने बरसाए बम तो खामेनेई को याद आया ‘दोस्त’ रूस, विदेश मंत्री को दूत बनाकर भेजा
|Israel Iran War: अमेरिका के हालिया हमलों के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनई ने रूस से अधिक सहायता मांगने के लिए अपने विदेश मंत्री को मॉस्को भेजा। यह हमला 1979 की क्रांति के बाद ईरान पर अमेरिका की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई थी। ईरान रूस के मौजूदा समर्थन से नाखुश है।