पुतिन के शपथ ग्रहण पर डॉनल्ड ट्रंप ने दी बधाई

वॉशिंगटन
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चौथी बार रूस के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के लिए व्लादिमिर पुतिन को बधाई दी। वाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने सोमवार को अपनी नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘राष्ट्रपति ने उन्हें बधाई दी, और ऐसा समय आने की कामना की, जब रूस के साथ हमारे संबंध और बेहतर हो सकें। हालांकि, अमेरिका का मानना है कि सभी को शांतिपूर्ण तरीके से एकत्र होने और अपनी बात रखने का अधिकार है।’

सारा ने यहां एक बार फिर दोहराया कि डेमोक्रेटिक पार्टी 2016 राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार के लिए रूसी हस्तक्षेप को बहाने के रूप में इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह सोचते हैं कि संबंधों की बेहतरी का विचार आगे बढ़ते रहना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘तथ्य यह है कि डेढ़ साल बाद भी, ज्यादातर समय बीत जाने के बाद इसे लेकर बात कर रहे हैं। यह भी मानते हैं कि यह 2018 के चुनाव प्रभावित कर सकता है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें