पुजारी बनने ऋषिकेश गये थे Kailash Kher, रेलवे स्टेशन पर गुजारे दिन… बिजनेसमैन से ऐसे बने सिंगर
|म्यूजिक इंडस्ट्री के द मिस्टिकल नोमेड कहे जाने वाले दिग्गज सिंगर कैलाश खेर को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। 2 दशक तक रोमांटिक से लेकर भक्ति भरे गीत गाने वाले कैलाश ने अपनी सुरीली आवाज से हर किसी का दिल जीत लिया था। मगर शायद ही आपको पता हो कि उनका सिंगर बनने तक का सफर आसान नहीं रहा। मुश्किलें इतनी आईं कि बात सुसाइड तक पहुंच गई थी।