पीसीबी ने टी20 विश्व कप की विफलता के बाद चयन समिति भंग की

कराची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप और टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सोमवार राष्ट्रीय चयन समिति को भंग कर दिया। पीसीबी ने सोमवार को ऐलान किया कि वह हारुन रशीद की अध्यक्षता वाली चयन समिति को तुरंत प्रभाव से भंग कर रही है।

टीम के खराब प्रदर्शन पर बोर्ड द्वारा गठित तथ्य अन्वेषण समिति की सिफारिशों के बाद यह फैसला लिया गया । पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘जल्दी ही नई चयन समिति का गठन किया जाएगा।’

इसमें कहा गया, ‘शाहिद अफरीदी को टी20 विश्व कप तक कप्तान नियुक्त किया गया था। समिति की सिफारिशों के आधार पर और टी20 विश्व कप खत्म होने के साथ ही अब बोर्ड नये टी20 कप्तान का भी ऐलान करेगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times