पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं

बर्मिंघम
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने गुरुवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। साल 2016 में रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधु ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया की दिनार दियाह अयुस्टीन को 21-12, 21-4 से हराया। यह मैच 30 मिनट चला।

मिश्रित युगल में हालांकि भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिकी रेड्डी को हार मिली। इन दोनों को बुधवार देर रात को दक्षिण कोरिया के यू सेयोंग और किम ला ना की जोड़ी ने 21-19, 22-20 से हराया। गुरुवार को भारत की एक अन्य महिला स्टार सायना नेहवाल को जर्मन क्वॉलिफायर फेबिएन डेपेरेज से भिड़ना है। पुरुष एकल में भारत के एकमात्र उम्मीदवार एचएस प्रनॉय को चीन के तियान होवेई से भिड़ना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News