पीले चावल देकर रैली में बुला रही BJP
|कानपुर
नोटबंदी के माहौल में प्रधानमंत्री की कानपुर रैली को हिट कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसके तहत बीजेपी महिला मोर्चा की मेंबर्स ने साउथ सिटी में घर और दुकानों पर जाकर पीले चावल बांटने का सिलसिला शुरू कर दिया है। महिला कार्यकर्ता लोगों के हाथों में पीले चावल देकर उन्हें 19 दिसंबर की रैली में बुलाने का निमंत्रण दे रही हैं।
नोटबंदी के माहौल में प्रधानमंत्री की कानपुर रैली को हिट कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसके तहत बीजेपी महिला मोर्चा की मेंबर्स ने साउथ सिटी में घर और दुकानों पर जाकर पीले चावल बांटने का सिलसिला शुरू कर दिया है। महिला कार्यकर्ता लोगों के हाथों में पीले चावल देकर उन्हें 19 दिसंबर की रैली में बुलाने का निमंत्रण दे रही हैं।
पार्टी की अध्यक्ष (साउथ) अनिता गुप्ता के अनुसार, यह हमारी सदियों पुरानी परंपरा है। जब भी हम कोई शुभ काम करते हैं तो पीले चावल और हल्दी का विशेष महत्व है। इसलिए ही हर क्षेत्र में हल्दी लगे पीले चावल देकर लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है।
शहर में हर्ष का माहौल है। वहीं शहर अध्यक्ष (नॉर्थ) सुरेंद्र मैथानी के अनुसार, पार्टी लगातार पीले चावल बांट रही है। खासकर उन व्यापारिक क्षेत्रों में जहां लोगों के मन में नोटबंदी के बारे में कुछ गलतफहमी है। उन्हें कहा जा रहा है कि रैली में जरूर आएं। प्रधानमंत्री वहां हर सवाल का जवाब देंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें