पीड़िता की पहचान उजागर करने की FIR फर्जी : मालीवाल

तरुण सिसोदिया, नई दिल्ली
बुराड़ी में नाबालिग रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल पर दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को मालिवाल ने पूरी तरह फर्जी बताया है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा को शिकायती चिट्ठी लिखकर मामले की एसआईटी से जांच की डिमांड की है।

मालीवाल ने कहा है कि पुलिस ने एक टीवी चैनल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए एफआईआर दर्ज करने की बात की है, जिस टीवी चैनल के प्रोग्राम का हवाला देते हुए पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है उसमें कहीं भी पीड़िता के नाम का जिक्र नहीं है। प्रोग्राम की फुटेज हम कई बार देख चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने अपना बयान दर्ज कर ही एफआईआर कर दी। यह पूरी कार्रवाई साजिश दिखाई देती है।

इस मामले में मालीवाल ने पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा को चिट्ठी लिख फर्जी एफआईआर दर्ज करने के मामले में कार्रवाई की डिमांड की है। गौरतलब है कि पुलिस ने मालीवाल के खिलाफ पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi