पीएम मोदी की कानपुर रैली की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही, पिस्टल के साथ एक पकड़ा

कानपुर
सुरक्षा के तमाम दावों के बीच सोमवार को रेलवे ग्राउंड में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगते-लगते बची। पुलिस के अनुसार, पराग डेयरी वाले गेट के पास एक संदिग्ध को पिस्टल के साथ पकड़ा गया। वह शख्स तो कहीं भीड़ में चला गया, लेकिन उसकी पिस्टल पुलिस ने जब्त कर ली।

आरोपी सिर्फ एक नंबर गेट के पास पहुंच सका था। एसपी साउथ राकेश जौली ने बताया कि गोविंद नगर थाने में एफआईआर लिखी जा रही है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के साथ रैली ग्राउंड पर पहुंचा शख्स पराग डेयरी के पास वाले गेट तक पहुंच गया था।

यहां चेकिंग में उसके पास पिस्टल दिखी तो पुलिस ने उसे तुरंत रोक लिया। पीछे आ रहे कार्यकर्ताओं के हुजूम के बीच लॉ ऐंड ऑर्डर बिगड़ने की आशंका से तुरंत आरोपी को वहां से भगा दिया गया, जबकि पिस्टल रख ली गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें