पीएम नरेंद्र मोदी बताएं, पाकिस्तान के आगे घुटने क्यों टेके: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली
पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान की टीम के भारत आने पर सियासी घमासान मच गया है। कांग्रेस के हमले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मोदी सरकार ने पाकिस्तान के आगे पूरी तरह से घुटने टेक दिए हैं। उन्हें देश को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?’

केजरीवाल ने कहा, ‘ISI को बुलाकर मोदी सरकार ने पाक के आगे घुटने टेके हैं। मोदी सरकार ने शहीदों की शहादत की सौदेबाजी की है। भारत के लोग यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।’


दिल्ली में एनआईए अधिकारियों के साथ पाक जांच टीम

बता दें कि पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हमले के मामले की जांच के लिए पाकिस्तान का 5 सदस्यीय संयुक्त जांच दल (JIT) रविवार को भारत पहुंचा है। इस जांच दल में ISI का एक अधिकारी शामिल है। किसी आतंकी मामले की जांच के लिए पाकिस्तान के दल की यह इस तरह की पहली भारत यात्रा है।

पढ़ें: पाक जांच टीम पर कांग्रेस का हमला और पर्रिकर की सफाई

पाक जांच टीम को भारत आने देने पर सरकार की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘देश के कोने-कोने में पिछले कई साल से आतंकी हमले हो रहे हैं। हम सब जानते हैं कि इन हमलों के पीछे कौन है? बार-बार हम इस बात के सबूत भी देते रहे हैं। पाकिस्तान की जिस खुफिया एजेंसी ISI ने ये हमले करवाए, आज वही हमले की जांच करने के लिए हमारे यहां आई है! भारत सरकार को ये क्या हो गया है? पिछले 30 साल से भारत सरकार का रुख रहा है कि यह पाक प्रायोजित आतंकवाद है। फिर आज यह रुख बदल कैसे गया?’

केजरीवाल ने कहा कि पाक की एजेंसी को जांच करने के लिए भारत आने देने की जगह हमें अपनी IB, CBI की टीम को जांच के लिए पाकिस्तान भेजना चाहिए था। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा, ‘ISI को हिन्दुस्तान की धरती पर ले कर आने वाला चाहे प्रधानमंत्री ही क्यों न हो, हम उसे जयचंद कहेंगे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi