\’पिया अलबेबा\’ से सूरज बड़जात्या की छोटे पर्दे पर नई पारी, 6 मार्च से होगा ऑन एयर
|मुंबई। फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या छोटे पर्दे पर नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। इन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि इनका नया टीवी शो 'पिया अलबेबा' का प्रीमियम 6 मार्च से रखा गया है। सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे से ये शो जी टीवी पर टेलिकास्ट होगा। इस शो में लीड रोल में नजर आएंगे अक्षय म्हात्रे, जो एक मराठी एक्टर हैं। वहीं, शीन दास इस शो से डेब्यू कर रही हैं। हालांकि, इससे पहले ये साइड रोल में भी नजर आ चुकी हैं। सूरज बताते हैं कि उनके बैनर राजश्री प्रोडक्शन तले बने इस शो का लीड कैरेक्टर नरेन बहुत ही स्पिरिचुअल है, जो साइकोलॉजी पढ़ रहा है। इसके दिमाग में कई सवाल हैं, जिनके जवाब वह भगवान से चाहता है। वह अपनी ही दुनिया में गुम रहता है, इसलिए लोग उसे रिजर्व और एंटी-सोशल समझने लगते हैं। इसी वजह से नरेन को उसके पेरेंट्स भी नहीं समझ पाते हैं। वहीं, इसके अपोजिट लीड एक्ट्रेस शीन दास हैं जो पूजा का किरदार निभा रही हैं। ये बहुत ही कॉन्फिडेंट कैरेक्टर है। सेकंड ईयर बी.कॉम स्टूडेंट होने के साथ ही कराटे चैम्पियन भी हैं। साथ ही उसे डांस का भी शौक भी है। पूजा…