पिता होमवर्क में मदद करें तो बेटियाें की मैथ्स, बेटे की लैंग्वेज सुधरती है: रिसर्च
|ऑस्टिन (टेक्सास). ज्यादातर पिता बच्चों को होमवर्क में मदद करने से कतराते हैं। लेकिन एक रिसर्च में खुलासा हुआ कि जो पिता अपने बच्चों के होमवर्क पर ध्यान देते हैं, वे बच्चे ज्यादा इंटेलिजेंट होते हैं। पिता के प्यार से बेटी की मैथ्स और बेटे का लैंग्वेज स्किल और आर्ट ज्यादा अच्छा होता है। यह दावा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के रिसर्चर्स ने किया है। बेटे-बेटियों पर अलग-अलग असर… – स्टडी के मुताबिक, यह पिता होमवर्क में मदद करते हैं तो पॉजिटिव असर बेटे और बेटियों पर अलग-अलग तरीके से पड़ता है। – यह बात कम पढ़े-लिखे और कम अंग्रेजी जानने वाले उन पिताओं पर भी लागू होती है, जो अपने बच्चों को होमवर्क में हेल्प नहीं करते हैं। – होमवर्क में हेल्प से बेटी में पॉजिटिविटी बढ़ती है। उनका भरोसा और मजबूत होता है। इसका असर उसकी एकेडमिक कैपेबिलिटी पर भी पड़ता है। – यह काॅन्फिडेंस उसे मैथ्स के बेहतर ग्रेड लाने में मदद करता है। जबकि पिता की मदद से टीनएजर लड़कों में काॅन्फिडेंस बढ़ता है, जिसका असर उसके एकेडमिक परफॉर्मेंस पर पड़ता है। – इससे अंग्रेजी और आर्ट में उसकी पकड़…