पिछले साल 37% की बढ़ोतरी के साथ देश में 39.32 अरब डॉलर की FDI

नई दिल्ली
पिछले साल देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की आवक में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 39.32 अरब डॉलर (करीब 26 खरब रुपये) रहा। औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के आंकड़े के मुताबिक, साल 2014 में 28.78 अरब डॉलर (करीब 19 खरब रुपये) का विदेशी निवेश हुआ था।

साल 2015 में कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश आया। इसके बाद सर्विसेज, ट्रेडिंग बिजनस, ऑटोमोबिल, इंडस्ट्री और केमिकल्स का स्थान रहा। वहीं, देश में सिंगापुर से सबसे ज्यादा निवेश हुआ। उसके बाद मॉरिशस, अमेरिका, नीदरलैंड और जापान से निवेश आए।

सरकार ने उदार एफडीआई पॉलिसी के तहत निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। सिंगल ब्रैंड रीटेल, ई-कॉमर्स और कंस्ट्रक्शन समेत कुछ सेक्टरों में नियमों में ढील दी गई।

एक अधिकारी ने बताया, ‘देश में बिजनस करने में ज्यादा आसानी और नियमों को आसान बनाने पर जोर देने से ज्यादा से ज्यादा एफडीआई आकर्षित करने में मदद मिलेगी।’ आर्थिक सर्वे 2015-16 में कहा गया कि अनुकूल नीति की व्यवस्था और बेहतर बिजनस माहौल से देश में एफडीआई प्रवाह में बढ़ोतरी हुई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business