पिछले साल के मुकाबले कम हुई घुसपैठ: पर्रिकर
|डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पिछले साल के मुकाबले देश की सीमाओं पर घुसपैठ के मामलों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान या चीन बॉर्डर, कहीं भी कोई समस्या नहीं है और हालात पूरी तरह ठीक हैं।
मंगलवार को कानपुर में आर्मी जवानों के साथ योग करने आए पर्रिकर अरुणाचल प्रदेश में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज सिंह चौहान के घर भी गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि देश की सेवा करते हुए शहीद होने वालों के परिवारों का ख्याल रखना जरूरी है और शहीद चौहान की याद में कानपुर में कोई स्मारक या द्वार बनाया जाएगा।
पर्रिकर ने कहा, ‘उनकी पत्नी ने आर्मी में जॉब करने की इच्छा जताई है। इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। कानपुर में ओल्ड जीटी रोड का नाम शहीद पंकज सिंह चौहान रोड रखा जाएगा।’
योग पर पूछे गए एक सवाल पर पर्रिकर ने कहा, ‘यह पूरी दुनिया में फैल गया है। कई बार हमारी टेक्नॉलजी विश्वव्यापी होती है, लेकिन हम इसे समझ नहीं पाते हैं। इसलिए ही योग डे का आयोजन हो रहा है।’ डिफेंस सेक्टर में एफडीआई का सवाल वह टाल गए और कहा कि जल्द ही धनुष तोप का प्रॉडक्शन तिगुना किया जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार