पावर बढ़ाने के नाम पर क्रूरता, खून के लिए जिंदा हिरणों के काटते हैं सींग

इंटरनेशनल डेस्क. वन्य प्राणियों के लिए काम करने वाली संस्था PETA ने वियतनाम के कई क्रोकोडाइल फॉर्म के फोटोज व वीडियो शेयर किए हैं। इसमें बताया गया है कि यहां कितने क्रूर तरीके से मगरमच्छों की खाल के लिए उनका कत्ल किया जाता है। लेकिन, वन्य प्राणियों पर क्रूरता का यह पहला मामला नहीं है। ऐसी ही क्रूरता साइबेरिया में भी होती है, जहां जिंदा हिरण के सींग आरी से काट लिए जाते हैं और वह भी सींग से निकलने वाले खून के लिए। सेक्स पावर बढ़ाने वाला है यह खून…   – साइबेरिया के अतलाई माउंटेन के आसपास जंगली बारहसिंगा हिरणों की भरमार है। – यहां इनके कई फॉर्म हाउस बनाए गए हैं। इन्हीं फॉर्म हाउस में स्लाटर हाउस भी हैं। – इन स्लाटर हाउस में जिंदा ही हिरणों के सींग को आरी से काट लिया जाता है।  – इसके बाद सींग से टपकने वाला खून बोतलों में भर लिया जाता है।  – माना जाता है कि इस खून से सेक्स पावर बढ़ती है। इस ब्लड को ‘वियाग्रा ब्लड’ भी कहा जाता है। – इसके अलावा यह भी माना जाता है कि इस खून से महिलाओं के बुढ़ापे की गति धीमी होती है। – इसके दस ग्राम की कीमत ही सैकड़ों डॉलर में…

bhaskar