पावरप्ले में खराब बैटिंग के कारण हारी RCB:गुजरात 8 विकेट से जीता; सिराज बोले- बेंगलुरु आकर थोड़ा इमोशनल हो गया

18वें सीजन में घरेलू मैदान पर पहली बार खेलने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को RCB को पहले बैटिंग करने उतरना पड़ा। टीम ने 40 गेंद के अंदर 4 विकेट गंवा दिए, यहां से स्कोर 200 के करीब नहीं जा सका। बेंगलुरु ने 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। गुजरात ने 17.5 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। साई सुदर्शन ने 49 और जोस बटलर ने 73 रन बनाए। मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले। RCB से लियम लिविंगस्टन ने 54 रन बनाए। पढ़ें मैच अपडेट्स… 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी गुजरात से मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड कर दिया। उन्होंने फिर पांचवें ओवर में फिल सॉल्ट को भी बोल्ड किया। सिराज ने अपना स्पेल 19 रन पर 3 विकेट लेकर खत्म किया। प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज ने कहा मैं थोड़ा इमोशनल हो गया, मैंने यहां 7 साल तक IPL खेला है। जर्सी का कलर लाल से नीला होना मेरे लिए इमोशनल रहा। मुझे रोनाल्डो बहुत पसंद है, इसलिए विकेट लेने के बाद उनकी तरह सेलिब्रेट करता हूं। टीम इंडिया से ब्रेक मिला तो मैंने अपनी फिटनेस और गलतियों पर काम किया। गुजरात में शामिल होने के बाद मैंने आशीष नेहरा से बात की। उन्होंने मुझे एंजॉय करने के लिए कहा। ईशांत भाई ने मुझे बताया कि किस लाइन पर बॉलिंग करनी है। मेरा माइंडसेट यही है कि बस खुद पर भरोसा करना है। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच बेंगलुरु से बैटर लियम लिविंगस्टन ही फाइट दिखा सके। उन्हें 7वें ओवर में बैटिंग करने उतरना पड़ा। लिविंगस्टन ने 19वें ओवर तक बैटिंग की और मुश्किल पिच पर 40 गेंद पर 54 रन की पारी खेली। उन्होंने 1 चौका और 5 छक्के लगाए। हालांकि, उन्हें दूसरे एंड से किसी का साथ नहीं मिला, इसलिए टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। 4. टर्निंग पॉइंट टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB ने पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए। विराट कोहली 7, देवदत्त पडिक्कल 4 और फिल सॉल्ट 14 ही रन बनाकर आउट हो गए। 7वें ओवर में कप्तान रजत पाटीदार भी पवेलियन लौट गए। टीम ने 42 रन पर 4 विकेट गंवाए। इसी कारण टीम बड़ा स्कोर भी नहीं बना सकी। 5. किसने क्या कहा? बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा हम 190 रन बनाना चाह रहे थे। शुरुआत में विकेट गंवाना हमें भारी पड़ा। टीम का इंटेंट सही था। पावरप्ले में 3 विकेट गंवाना टर्निंग पॉइंट रहा। दूसरी पारी में पिच बैटिंग के लिए आसान हो गई, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की। इस मैदान पर 18वें ओवर तक मैच को खींचने के लिए बेहतरीन बॉलिंग चाहिए। बैटिंग में जितेश, लियम और टिम ने अच्छी बैटिंग की। एक टीम के रूप में मुझे भरोसा है कि हम आगे के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जोस बटलर बोले मैंने अपनी बैटिंग को एंजॉय किया, बॉलर्स ने बेहतरीन काम किया। फील्डिंग थोड़ी और बेहतर की जा सकती थी, मुझसे भी एक कैच छूट गया। हमें 30 रन कम का टारगेट मिलता। सॉल्ट का कैच छूटना हमें भारी भी पड़ सकता था। मैंने बहुत जल्दी सेलिब्रेशन करना शुरू कर दिया था, इसी से कैच छूट गया। ओपनर्स ने अच्छी बैटिंग की, शुरुआत में पिच मुश्किल थी। गेंदबाजों ने मैच आसान बनाया। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल बोले हमें इस ग्राउंड का एक्सपीरियंस है। RCB को 170 पर रोककर हमने अच्छा किया। पिच पर गेंदबाजों को मदद थी। यहां आप 250 भी बना सकते हैं और जल्दी विकेट भी ले सकते हैं। तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती 7-8 ओवरों में मदद थी। हमें पता था कि शुरुआत में विकेट निकालने से काम आसान हो जाएगा। सिचुएशन के हिसाब से हमने अच्छी बैटिंग की।

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *