पायलट को लिखी चिट्ठी ट्विटर पर वायरल
| दरअसलस पायलट के साथी ने इस लेटर को ट्विटर पर डाल दिया। जय ढिल्लन नाम के पायलट ने अपने दोस्त को लिखा ये खत ट्वीट किया, जिसे करीब 4 हजार बार री-ट्वीट किया जा चुका है। बेथनी नाम की इस यात्री ने पायलट को भेजी गई चिट्ठी में लिखा है कि आखिर हम सब इंसान हैं जो इस जिंदगी की जंग साथ में लड़ रहे हैं। आप सब हमारी जिंदगी में पॉजिटिव असर डाल रहे हैं और आप लोगों की वजह से हमारे चेहरे पर मुस्कान आती है। गौरतलब है कि फ्रांस में जर्मनविंग्स में हुए विमान हादसे में सभी 150 यात्रियों की मौत हो गई थी।
फ्रांस में जर्मनविंग्स के विमान के क्रैश होने के बाद दुनिया भर में पायलटों के रवैये को लेकर उठे सवाल के बीच एक पॉजिटिव खबर सामने आई है। एक विमान यात्री ने अपने पायलट को चिट्ठी लिखकर सकुशल पहुंचाने के लिए शुक्रिया कहा है। यह लेटर ट्विटर पर वायरल हो गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।