‘पाकिस्तान क्रिकेट ले रहा ‘गलत फैसले’, टीम में जल्दी बदलाव भी बड़ी समस्या’; Inzamam Ul Haq ने पीसीबी को जमकर लगाई फटकार
|पाकिस्तान क्रिकेट का हाल बुरा है। टीम पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स में कोई कमाल नहीं कर सकी। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पीसीबी के खराब फैसलों को इसका दोषी ठहराया है। इंजमाम ने कहा कि पीसीबी के खराब फैसले और टीम में जल्दी बदलाव समस्या खड़ी कर रहा है जिसे सुधारने पर ध्यान देना चाहिए। जानिए इंजमाम उल हक ने पाक क्रिकेट की बेहतरी के लिए क्या कहा।