पाकिस्तान में होली पर पहली बार पब्लिक हॉलिडे, सिंध प्रॉविंस ने किया एलान

कराची. पाकिस्तान के सिंध प्रॉविंस में अब होली पर सभी मजहब के लोगों को छुट्टी मिलेगी। सरकार ने इस बारे में शनिवार को नोटिफिकेशन जारी किया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही होली, दीपावली और ईस्टर पर पब्लिक हॉलिडे देने के प्रपोजल को पाकिस्तान की संसद ने मंजूरी दी थी। पाकिस्तान की हिस्ट्री में पहली बार हुआ ऐसा…       – सिंध प्रॉविंस के सीएम हाउस के स्पोक्स्पर्सन ने बताया, " पहले होली फेस्टिवल पर सिर्फ हिंदुओं को छुट्टी मिलती थी।" – "इस बार 24 मार्च को होली के दिन पब्लिक हॉलिडे रहेगा।"  – "पाकिस्तान की हिस्ट्री में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी सरकार ने होली पर पब्लिक हॉलिडे का एलान किया हो।"  – बता दें कि यह फैसला पाकिस्तान की संसद की मंजूरी के बाद आया है।   संसद में पास हुआ था प्रपोजल   – हिंदू सांसद डॉ. रमेश कुमार वंकवानी ने कुछ दिन पहले ही माइनॉरिटी कम्युनिटीज के फेस्टिवल पर पब्लिक हॉलिडे की मांग वाला एक प्रपोजल संसद में रखा था। – जिसे सदन में मंजूर कर लिया गया था।   – धार्मिक मामलों के स्टेट मिनिस्टर अमीनुल हसनत ने सदन को बताया कि…

bhaskar