पाकिस्तान में पहली बार किसी यूनिवर्सिटी ने दी हिन्दी में MPhil की डिग्री
|इस्लामाबाद। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार किसी यूनिवर्सिटी ने हिंदी में एमफिल की डिग्री दी है। मिलिट्री द्वारा संचालित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मॉडर्न लैंग्वेजेज (NUML) ऐसा करने वाली पाकिस्तान की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है। NUML की स्टूडेंट शाहीन जफर हिंदी में एमफिल की डिग्री लेने वाली किसी पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी की पहली स्टूडेंट हैं। पाकिस्तानी न्यूज साइट 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहीन ने 'स्वतंत्रयोत्तर हिंदी उपन्यासों में नारी चित्रण (1947-2000)' विषय पर प्रोफेसर इफ्तिखार हुसैन आरिफ के गाइडेंस में थीसिस लिखी थी। इसे हायर एजुकेशन कमिशन ने मंजूरी दी थी। यूनिवर्सिटी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान में हिंदी विषय में एक्सपर्ट्स की कमी के चलते भारत के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से दो एक्सपर्ट द्वारा थीसिस का मूल्यांकन किया गया।