पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट का कमांडर गिरफ्तार, युवकों को भेजता था सीरिया

लाहौर। पाकिस्तानी सिक्युरिटी फोर्स ने इस्लामिक स्टेट कमांडर को गिरफ्तार किया है। उसके साथ दो अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है, जो लड़ाकों की भर्ती और उन्हें सीरिया भेजने के काम में सक्रिय थे। इंटेलिजेंस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।    इंटेलिजेंस सूत्रों ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में बताया कि यूसुफ अल-सलाफी नामक युवक को लाहौर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए शख्स ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वो पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट के लिए काम कर रहा था।    एक सूत्र ने बताया, “अल-सलाफी एक पाकिस्तानी सीरियाई है, जो पांच महीने पहले तुर्की से पाकिस्तान आया था। वो सीरिया के रास्ते तुर्की आया और वहां पकड़ा गया। किसी तरह छूटने के बाद वो भागकर पाकिस्तान आ गया। यहां वो जिहाद के लिए लड़ाकों की भर्ती कर रहा था।”   सूत्रों के अनुसार, उसके साथ गिरफ्तार हुए शख्स का नाम हाफिज तैय्यब है, जो लाहौर में मौलवी था और युवकों को सीरिया भेजने में मदद कर रहा था। एक युवक को सीरिया भेजने के बदले इस्लामिक स्टेट उसे 37 हजार रुपए देता था।      गौरतलब है…

bhaskar