पाकिस्तान में आईएस की छाया भी नहीं पड़ने देंगे: पाक आर्मी चीफ

लंदन
पाकिस्तान के थलसेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ ने कहा है कि उनका देश खुद पर इस्लामिक स्टेट नाम के आतंकवादी संगठन की छाया भी नहीं पड़ने देगा। उन्होंने इस्लामिक स्टेट को अल-कायदा से भी बड़ा खतरा करार दिया।

शुक्रवार को लंदन के द रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टिट्यूट फॉर डिफेंस ऐंड सिक्यॉरिटी स्टडीज में अपने एक संबोधन में शरीफ ने कहा, ‘जहां तक इस्लामिक स्टेट की बात है, पाकिस्तान में इसकी छाया भी नहीं पड़ने दी जाएगी।’

मई में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के समूह ने दावा किया था कि उसने पाकिस्तान के कराची में 43 शिया इस्माइली अल्पसंख्यकों को मौत के घाट उतार दिया।

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के हिस्सों में आईएस आतंकवादियों के समर्थन वाले पर्चे हाल में देखे गए हैं और कई शहरों में आईएस समर्थक नारे भी लगाए जाने की बातें भी सामने आई हैं।

शरीफ ने कहा, ‘इस्लामाबाद में ऐसे लोग हैं जो दाएश (इस्लामिक स्टेट) के प्रति अपनी वफादारी दिखाना चाहते हैं । इसलिए यह काफी खतरनाक चीज है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times