पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ सिविल न्यूक्लियर डील करने का किया खंडन

इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने अमेरिका से सिविल न्यूक्लियर डील को लेकर बातचीत करने से इनकार किया है। मीडिया में पाकिस्तान के फॉरेन स्पोक्सपर्सन काजी खलीलुल्ला ने सफाई दी है कि वह न्यूक्लियर डील को लेकर अमेरिका से कोई बात नहीं कर रहा है और न ही अमेरिका ने पाकिस्तान से ऐसी कोई डिमांड की है।    उन्होंने कहा कि पीएम नवाज शरीफ हमेशा उसी पॉलिसी पर विश्वास करते हैं, जो पाकिस्तान की भलाई, सुरक्षा और अधिकारों की पैरवी करती हो। शरीफ अमेरिका की यात्रा पर रविवार को पाकिस्तान से रवाना हो चुके हैं।

bhaskar