पाकिस्तान के परेड में पीएलए का शामिल होना प्रगाढ़ मित्रता का संकेत: चीन

पेइचिंग
चीन ने कहा है कि इस्लामाबाद में पाकिस्तान दिवस पर आयोजित परेड में पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का शामिल होना दोनों देशों और उनकी सेना के बीच सभी परिस्थितियों में बरकरार रहने वाले रणनीतिक विश्वास और प्रगाढ़ मित्रता को दिखाता है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘चीन और पाकिस्तान प्रगाढ़ रणनीतिक और सहयोगात्मक साझेदार हैं। दोनों देशों की सेना लंबे समय से मित्र है।’

पढ़ें: पाक दिवस पर भारत विरोधी तेवर: पहली बार परेड में चीनी सेना

पाकिस्तान दिवस के परेड में पहली बार चीन और सउदी अरब की सैन्य टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। इनके अलावा तुर्की के सैन्य बैंड ‘मेहर’ ने भी परेड में मार्च किया। हुआ ने कहा, ‘यह दोनों देशों और सेना के बीच उच्चस्तरीय रणनीतिक परस्पर विश्वास और मित्रता का प्रबल प्रमाण है। यह दो देशों और सेना के बीच अच्छे संबंधों का प्रतीक भी है।’प्रवक्ता ने बताया कि पीएलए ने पाकिस्तान के अनुरोध पर 90 सदस्यीय टुकड़ी को परेड में हिस्सा लेने के लिए भेजा था।

पढ़ें: पाकिस्तान दिवस पर कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत की नसीहत

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें