पाकिस्तान के इस घर में पैदा हुआ थे भगत सिंह, देखिए आज कैसी है हालत

23 मार्च 1931 के दिन भगत सिंह को ब्रिटिश हुकूमत ने फांसी के तख्ते से लटका दिया था । उनके साथ राजगुरु और सुखदेव को भी फांसी दी गई थी । इस बात को 86 साल हो गए, पर भगत सिंह आज भी हमारे जेहन में हैं । वो घर भी मौजूद है, जहां उनका जन्म हुआ था। वो पुश्तैनी घर जहां भगत सिंह का बचपन बीता था । 28 सितंबर 1907 को उनका जन्म हुआ था, ये जगह अब पाकिस्तान में है । फैसलाबाद जिले के जरांवाला तहसील स्थित बंगा गांव में है भगत सिंह का घर ।इस घर के एक हिस्से में अफजल विर्क और उनका परिवार रहता है ।अफजल विर्क ने बताया कि आंगन में लगा यह पेड़ भगत सिंह ने खुद अपने हाथ से रोपा था । हालांकि, इस घर के एक हिस्से की दोबारा मरम्मत भी की गई है । लेकिन हालत ठीक नहीं है

bhaskar