पाकिस्तान की सबसे बदनाम जगह, अब नाम लेने में भी लोगों की आती है शर्म

इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान के लाहौर की ये जगह 'हीरा मंडी' के नाम से मशहूर है। ये जगह कभी इस इलाके की शान थी, लेकिन आज ये प्रॉस्टिट्यूशन के लिए बदनाम है। हाल ये है कि अब यहां नाम लेने में भी लोगों को शर्म आती है। यहां रात होते ही रौनक छा जाती है और चारों ओर दलाल और सेक्स वर्कर्स को ढूंढते कस्टमर नजर आते हैं। मजबूरी में सेक्स वर्कर बनने के लिए अलावा यहां कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जिनकी फैमिलीज कई सालों से इसमें शामिल हैं। ऐसे पड़ा हीरा मंडी नाम…   – इस इलाके में कभी सिख राजा हुआ करते थे। उन्हीं में से एक थे रंजीत सिंह। – इनकी कोर्ट में एक मंत्री के बेटे थे हीरा सिंह। ये इलाका उन्हीं के नाम पर बसा था।  – कभी ये जगह इलाके की शान हुआ करती थी, लेकिन बाद में इसे हीरा मंडी कहा जाने लगा।   कभी शान हुआ करती थी हीरा मंडी  – हीरा मंडी कभी रिच कल्चर, तहजीब और मेहमान नवाजी के लिए जानी जाती थी। – उर्दू भाषा और लिटरेचर को पॉपुलर करने में तवायफों का बड़ी भूमिका हुआ करती थी।  – मुगल काल में इन इलाकों में जो तवायफें रहा करती थीं वे म्यूजिक, सिंगिंग और डांस के हाई कल्चर को…

bhaskar