पाकिस्तानी प्रधानमंत्री निजी यात्रा पर थे, इसलिए एयरपोर्ट पर हुई तलाशी: अमेरिकी अधिकारी
|पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की एयरपोर्ट पर तलाशी लिए जाने पर अमेरिका ने सफाई दी है। एक अमेरिकी अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी पीएम निजी यात्रा पर अमेरिका गए हुए थे, इसलिए उनकी तलाशी ली गई।
नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के उपप्रवक्ता अलेक्जेंडर मैकलारेन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘जहां तक मुझे लगता है, जब कोई राष्ट्रप्रमुख बिना डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के निजी तौर पर यात्रा का विकल्प चुनता है तो वह एक आम नागरिक की हैसियत से यात्रा कर रहा होता है। तब उसे उसी तरह की जांच से गुजरना होगा जिससे हम या आप गुजरते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘साफ है, आधिकारिक दौरे की बात अलग होती है।’
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक विडियो में में दिख रहा है कि अब्बासी का न्यू यॉर्क के जॉन एफ. केनेडी एयरपोर्ट पर सघन तलाशी ली जा रही है। यह वाकया इसी हफ्ते का है। विडियो में अब्बासी तलाशी के बाद अपने बेल्ट को बांधते दिख रहे हैं। थोड़ी देर बाद वह अपने कोट और बैग को उठाकर वहां से जाते दिख रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्बासी अपनी बीमार बहन को देखने के लिए अमेरिका गए थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें