पाकिस्तानी डॉक्टर अफरीदी के साथ हो रहा अन्याय : अमेरिका

वॉशिंगटन
अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में CIA एजेंटों की मदद करने वाले डॉक्टर की रिहाई को लेकर पाकिस्तान सरकार ने अमेरिका को कोई आश्वासन नहीं दिया है। शकील अफरीदी फिलहाल कई वर्षों से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। उनकी रिहाई के लिए अमेरिका पाकिस्तान से कई बार अनुरोध कर चुका है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, ‘हमारा मानना है कि अफरीदी को जेल में रखकर अन्याय किया जा रहा है। हम पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ हाई लेवल पर हर चर्चा में इस मामले को उठाते रहे हैं।

पाकिस्तान सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि डॉक्टर अफरीदी के साथ मानवीय व्यवहार किया जा रहा है और वह स्वस्थ हैं, लेकिन हमारा मानना है कि उन्हें जेल में रखकर अन्याय किया जा रहा है।’ डॉक्टर अफरीदी को फर्जी टीकाकरण मुहिम चलाने के लिए 2012 में 33 साल कारावास की सजा सुनाई गई थी। माना जा रहा है कि यह मुहिम लादेन का पता लगाने में अमेरिका खुफिया एजेंसी की मदद करने के लिए चलाई गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,