पाकिस्तानी टीम में पारी खत्म? फ्रीलांस क्रिकेटर बनना चाहते हैं अफरीदी

कराची
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने संकेत दिए कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म हो गया है और साथ ही कहा कि वह अब फ्रीलांस क्रिकेटर बनना चाहते हैं और दुनिया भर की विभिन्न लीग में खेलने का लुत्फ उठाना चाहते हैं।

यहां कराची विश्वविद्यालय परिसर में समारोह के दौरान अफरीदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं जितना क्रिकेट खेलना चाहता था खेल चुका हूं और अब मैं लीग में खेलने पर ध्यान लगाना चाहता हूं और इसका लुत्फ उठाना चाहता हूं।’ हालांकि इस तरह की अटकलें हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अफरीदी को विदाई मैच का मौका दे सकता है, लेकिन इस क्रिकेटर ने सोमवार को लगभग स्वीकार कर लिया कि वह देश के लिए अपना अंतिम मैच खेल चुके हैं।

1 मार्च को 37 साल के होने जा रहे अफरीदी पाकिस्तान की ओर से 27 टेस्ट और 398 वनडे मैच खेल चुके हैं। 98 टी20 मैच में भी वह टीम का हिस्सा रहे हैं। वनडे में उन्होंने 8064 रन बनाए हैं। इसमें 39 अर्धशतक और 6 शतक शामिल हैं। उन्होंने गेंद से भी काफी योगदान दिया है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 395 विकेट लिए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times