पांचों मैच गंवाकर भी खत्म नहीं होगी ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत!
|भारत को आईसीसी वनडे टीम चैंपियनशिप में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखने के लिये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में कम से कम एक मैच जरूर जीतना होगा। बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज विराट कोहली के पास साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के करीब पहुंचने का मौका होगा।
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पूर्व चैंपियन भारत के बीच पांच मैचों की सीरीज मंगलवार से पर्थ में शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया अभी 127 अंक लेकर शीर्ष पर है तथा उसके और दूसरे स्थान पर काबिज भारत (114 अंक) के बीच 13 अंकों का अंतर है। ऑस्ट्रेलिया यदि सीरीज के पांचों मैच भी गंवा देता है तब भी उसके अंक कम होंगे लेकिन वह शीर्ष पर बना रहेगा। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार इसके विपरीत यदि भारत सभी पांचों मैच हार जाता है तो वह 111 के साथ साउथ अफ्रीका से पीछे न्यू जीलैंड के साथ चौथे स्थान पर खिसक जाएगा लेकिन दशमलव में गणना पर तीसरे स्थान पर रहेगा। आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों के लिये खिलाड़ियों की रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज शीर्ष दस में शामिल हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल ग्लेन मैक्सवेल ही दसवें नंबर पर हैं।
दोनों टीमों में विराट कोहली सबसे अधिक रैंकिंग के बल्लेबाज हैं। वह विश्व के नंबर एक खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स से 96 अंक पीछे हैं लेकिन एक अन्य साउथ अफ्रीकी हाशिम अमला से 28 अंक आगे हैं। इसका मतलब है कि भारतीय टेस्ट कप्तान को न सिर्फ अपना दूसरा स्थान मजबूत करने बल्कि शीर्ष वरीय डिविलियर्स से दूरी कम करने के लिये ठोस प्रदर्शन करना होगा।
छठे नंबर के महेंद्र सिंह धोनी और सातवीं रैंकिंग के शिखर धवन के बीच 11 अंकों का अंतर है इसका मतलब है कि इन दोनों के प्रदर्शन के आधार पर बीच की रैंकिंग में बदलाव हो सकता है। गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर एक मिशेल स्टार्क की अनुपस्थिति में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दोनों टीमों में सर्वाधिक रैंकिंग के गेंदबाज के रूप में शुरुआत करेंगे। टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक अश्विन वनडे में दसवें स्थान पर हैं। भारतीय तेज गेंदबाज भुवेनश्वर कुमार 14वें स्थान पर हैं। अन्य गेंदबाजों में फाकनर 22वें, रविंद्र जडेजा 25वें, अक्षर पटेल 30वें और उमेश यादव 37वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज मैक्सवेल और पांचवें नंबर के फॉकनर अपनी रैंकिंग में सुधार करने की कोशिश करेंगे। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस सूची में शीर्ष पर हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।