पहाड़ों से मैदान तक आतिशबाजी से जहरीली हुई हवा, देश के ज्यादातर शहरों में प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में

दीपावली पर हुई आतिशबाजी के कारण पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक हवा जहरीली हो गई। दिल्ली में गुरुवार को पटाखे जलने से पहले शाम छह-सात बजे तक प्रदूषण अपेक्षाकृत कम था लेकिन आठ बजे के बाद जब पटाखे जलने शुरू हुए तो इसमें इजाफा होने लगा। यूपी के कई शहरों में दीपावली के बाद वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। बिहार के शहरों में भी यही स्थिति रही।

Jagran Hindi News – news:national